December 8, 2025

हसीमुद्दीन बने पंचायत चुनाव में टीएमसी के प्रथम प्रत्याशी , केशपुर की सभा से अभिषेक ने की घोषणा, खड़गपुर से भी पहुंचे नेता, पार्षद, खड़गपुर में रुक ग्रामीणों की सुनी बात, केशपुर की सभा में जाते समय खड़गपुर में रुका अभिषेक का काफिला

0
IMG-20230204-WA0037

 

पश्चिम मेदिनीपुर केशपुर के आनंदपुर के सभा मंच से तृणमूल के साधारण सचिव अभिषेक बंधोपाध्याय पंचायत निर्वाचन के प्रथम प्रार्थी के बतौर केशपुर निवासी हसीमुद्दीन की घोषणा कर उनकी उच्च जीवन मूल्य की सराहना की साथ ही उनके द्वारा आबंटित आवास न लेने की भी तारीफ और उनकी कन्या के विवाह की जिम्मेवारी लेने की भी बात कही व उन्हें गले लगा कर खुशी जाहिर की साथ ही मंजू दलबेरा व उनके पति अभिजीत दलबेरा की भी काफी तारीफ कर बताए कि जीर्णशीर्ण आवास होने के बावजूद एलॉटेड आवास सिद्धांतवश अस्वीकार कर दिए . यह कहते हुए वे इसे नया तृणमूल कहा जो कि आदर्शवादी है .   भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीते दिनों कलंकों से हुए डैमेज-कंट्रोल की भरपूर कोशिश की और खुद की पीठ थपथपाई .

 

खड़गपुर से भी पहुंचे नेता, पार्षद

केशपुर सभा को सफल बनाने के लिए खड़गपुर से भी बड़ी संख्या में वाहनों से नेता पार्षद व कार्यकर्ता हआनंदपुर की सभा में शामिल हुए जिसमें प्रदीप सरकार, रवि शंकर पांडे,

 

मुनमुन चौधरी,  बी हरीश, अपूर्व घोष व कल्याणी घोष शामिल है़।अभिषेक ने सभा में गुटबाजी खत्म करते हुएए पंचायत चुनाव में जुट जाने की अपील की।

खड़गपुर में रुक ग्रामीणों की सुनी बात

 

केशपुर की सभा में जाते समय अभिषेक का काफिला खड़गपुर ग्रामीण थाना के मातकतपुर गांव में रुका जहां ग्रामीणों ने

जमीन के पट्टे ना होने से आवास योजना की सुविधा ना मिलने की बात कही जिसका संज्ञान लेते हुए अभिषेक ने तुरंत सिंचाई मंत्री से बात की व मामले को जल्द सुलझाने को कहा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *