विरासत भी, विकास भी: पीएम मोदी 103 ‘अमृत स्टेशनों’ का करेंगे उद्घाटन






बीकानेर से होगा राष्ट्रव्यापी रेलवे विकास योजना का आगाज़




बीकानेर (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “विरासत भी, विकास भी” के मंत्र को साकार करते हुए बीकानेर से देशभर के 103 ‘अमृत भारत स्टेशन’ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह ऐतिहासिक पहल भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों में स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है। इन स्टेशनों को स्थानीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा गया है और साथ ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से भी लैस किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।
बीकानेर में आयोजित इस उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के नागरिकों को भी संबोधित करेंगे। रेलवे मंत्रालय ने बताया कि यह परियोजना ‘नया भारत’ की सोच को प्रतिबिंबित करती है, जिसमें परंपरा और तकनीक का संतुलन है।
इस अवसर पर बीकानेर के स्टेशन पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
यह पहल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए अवसरों को भी जन्म देगी।
