खड़गपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन ने मनाया विश्व रक्तदाता दिवस






हर साल की तरह इस वर्ष भी 14 जून 2025 को खड़गपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस मनाया। खड़गपुर रेलवे मेन हॉस्पिटल के पुराने चेस्ट क्लिनिक हॉल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में दो महिला एवं नौ नए रक्तदाताओं समेत कुल 57 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।




रक्त संग्रह का कार्य खड़गपुर रेलवे मेन हॉस्पिटल की डॉ. अदिति भट्टाचार्य और खड़गपुर स्टेट जनरल हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक चटर्जी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय चिकित्सकों की एक टीम ने सम्पन्न किया।

इस शिविर में खड़गपुर शहर की महिला संगठन “मोहर फाउंडेशन” की सदस्याओं को वर्ष 2024-25 में सबसे अधिक महिला रक्तदाता के रूप में सम्मानित किया गया। संगठन की ओर से मोहर फाउंडेशन की प्रमुख रिंकू चटर्जी समेत अन्य सदस्यों को सम्मानस्वरूप विशेष स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
रक्तदान शिविर में विशेष अतिथि के रूप में सीएमएस आर. के. बेहरा, डॉ. जे. बी. साहू, डॉ. ए. के. जायसवाल, पूर्व प्रोफेसर तपन पाल और संगठन केवीबीडीओ के सभी सदस्य एवं सदस्याएं उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि खड़गपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी और इस वर्ष संगठन ने विश्व रक्तदाता दिवस का 21वां वर्षगाँठ मनाया।
