December 5, 2025

अनिल दास उर्फ भीम पर टीएमसी नेत्री बेबी कोले व समर्थकों ने की पिटाई, फाड़े कपड़े, पोती कालिख, टीएमसी ने घटना की निंदा कर बेबी कोले को सजा देने की मांग, बेबी ने अनिल पर लगाया भ्रष्टाचार व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, बेबी का पड़ोसी से था विवाद   

0
IMG_20250630_160545

✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर, सामाजिक कार्यकर्ता व आमरा वामपंथी नेता अनिल दास उर्फ भीम पर टीएमसी नेत्री बेबी कोले व उसके समर्थक महिलाओं ने आज सुबह खरीदा हनुमान मंदिर के समक्ष पिटाई कर दी। अनिल दास का कहना है कि आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब वह खरीदा से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी हनुमान मंदिर के पास बेबी कोले व अन्य समर्थकों ने उसे रोका व पिटाई कर उस पर चप्पल भी चलाया गया। उसके कपड़े फाड़ दिए गए।

वह गिर गया हमलावर ने हथियार लाने को कहा तो वह घबराकर सामने की रंग दुकान में घुस गए व वहां से जबरन उसे निकाल कर उस पर रंग उड़ेल दिया गया. घटना के बाद अनिल दास खड़गपुर शहर थाना पहुंचे व बेबी कोले तथा अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की। घटना की खबर पा अनिल दास के समर्थक के अलावा भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता कार्यकर्ता थाना के समक्ष पहुंच गए अनिल समर्थकों ने बेबी को गिरफ्तार करने व सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की. दोपहर तक थाना के समक्ष भीड़ जुटी रही अनिल दास का मेडिकल भी कराया गया है।

इधर टीएमसी विधायक व पूर् जिला नेता सुजय हाजरा ने घटना की निंदा की व कहा कि बेबी कोले व अन्य आरोपियों को दृष्टांतमूलक सजा देने की मांग की। सुजय ने कहा कि इससे पहले भी बेबी के खिलाफ शिकायत मिली है पार्टी उनके हरकतों का समर्थन नहीं करती जिस तरह पार्टी महिलाओं के सम्मान के पक्ष में है उसी तरह वरिष्ठों के भी सम्मान के पक्षधर है।

घटना के बाद बेबी कोले व उस पर हमला करने वाले अन्य आरोपी खड़गपुर शहर थाना पहुंचे। बेबी कोले ने पड़ोसी विवाद पर कहा कि वह उसका दीवाल था इसलिए उसने तोड़ा। उन्होने अनिल दास पर उसके साथी महिलाओं से रेशमी व अन्य फैक्ट्रियों में नौकरी देने के लिए 50-50 हजार रुपए लेने की मांग की बेबी का आरोप है कि ना नौकरी दिए गए ना पैसे उल्टे उनलोगों के साथ अश्लील व्यवहार व अभद्र टिप्पणी की। पुरी के होटल को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की जिसके कारण उन्होने हमला किया।

आईएनटीटीयूसी व टीएमसी की महिला मोर्चा से जुड़ी बेबी प्रसंग का उल्लेख करते हुए आइएनटीटीयूसी नेता तपन सेनगुप्ता ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी नहीं है घटना दुखद है पर उसके कारण वह नहीं जानते वे इश पर कुछ नहीं कह सकते बेबी द्वारा अनिल पर लगाए गए आरोप के बारे में भी वह नहीं जानते.

अनिल ने बेबी द्वारा उन परलगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अप्रेंटिस की नौकरी को लेकर वग आंदोलन रत थे व लोगों को नौकरी दिलाए पर कभी एक मिठाई की पैकेट नहीं लिया वह लोगों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते हैं अपने पैतृक जमीन बेच उस पैसे से लोगों की सेवा करते हैं शहरवासी जानते हैं। बेबी उस पर मिथ्याचार कर रही है उन्होने कहा कि पुलिस पड़ोसी विवाद मामले में समय पर प्राथमिकी दर्ज करती तो मामला इतना तूल नहीं पकड़ता बेबी राजनीतिक संरक्षण पा उक्त हरकत की। उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करते हुए पडोसी की दीवाल बनाने व बंद शौचालय को पुनः खुलवाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

क्या कहना है पड़ोसी का

ज्ञात हो कि बेबी कोले का पड़ोसी दुर्गा साहू से विवाद चल रहा था आरोप है कि कामन दीवार को बेबी ने बलपूवर्क गिरा दिया व शौचालय को भी जाम कर दिया जिससे वेलोग पड़ोस में शौचालय जाने को मजबूर है बीते 23 जून से वे लोग थाना का चक्कर लगाए आखिरकार भीम के सहयोग से 27को शिकायत ली गई। दुर्गा का कहना है वे लोग बेबी के अत्याचार से पीड़ित होकर आज सुबह 11 बजे प्रेस मीट बुलाए थे संभवतः इसी वजह से बेबी ने भीम पर हमला किया. दुर्गा का कहना है कि वह बेबी की हरकतों से डरी हुई है।

रंग विक्रेता ने दर्ज कराई शिकायत

खरीदा के रंग व्यवसायी कमल किशोर जैन का कहना है कि आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब वह दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे तभी अचानक उसके दुकान के समक्ष अनिल दास को बेबी कोले व अन्य महिलाओं ने मारपीट की जिससे भीम घबराकर उसके दुकान में घुस गए व बचने की कोशिश की पर महिलाओं ने जबरन उसे खींच कर ले गए व ग्राहकों को देने के लिए उसने सफेद रंग तैयार की थी जिसे उड़ेल दिया गया व नीले रंग उजाला वे लोग खुद लाए थे इससे पता चलता है वे लोग पहले से ही तैयारी में थे। दुकानदार का कहना है कि उसे भी मार देने की धमकी दी गई उसका 10 हजार का नुकसान कर दिया गया उसने मामले में थाना में शिकायत दर्ज की है दुकानदार का कहना है कि आरोपी महिलाएं सामने चौकी में बैठी थी अचानक भीम को दख हमलावर हो उठी पास के दुकान दार ने उसे रोकने की असफल कोशिश की। घटना से शहरवासी क्षुब्ध व उत्तेजित है।

भीम की बेटी सौमाद्रित भी मर्माहत

अनिल दास पर हमले की खबर पा पत्नी व बेटी सौमाद्रित भी खड़गपुर शहर थाना पहुंची व कहा कि जिस तरह महिलाओं पर किसी पुरुष का हमला निषेध है उसी तरह पुरुषों पर भी महिलाओं के हमले को लेकर कड़ी कानून बनाना चाहिए कोई महिला होने के नाते मनमानी नहीं कर सकती सौमाद्रित व उसकी मां ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की..

अस्पतालमे भर्ती भीम को देखने विधायक हिरणर चांदमारी अस्पताल पहुंचे व घटना की निंदा की।

फिलहाल खड़गपुर शहर थाना पुलिस सभी पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *