December 5, 2025

भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की कारखाना इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
IMG_20250723_234845

भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस पर
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की कारखाना इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मनीषा झाः- भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के खड़गपुर कारखाना इकाई ने एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्त की कमी से सरकारी अस्पताल लगातार जूझ रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम इसमें संजीवनी का कार्य कर रहे हैं। यह रक्तदान शिविर खड़गपुर के रेलवे मेन अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों व केवीबीडीओ की देखरेख में संपन्न कराया गया। लगभग 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, उपस्थित रहे। अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण के रूप में कौशिक सरकार, प्रकाश रंजन, जलज कुमार गुप्ता, ललित प्रसाद शर्मा, उमा शंकर प्रसाद, शेखर कुमार, जलज कुमार गुप्ता, रोहित, मोहंती, मधूसूदन, तथा अन्य उपस्थित रहे। एस. टी.एस.टी एसोशियन के महामंत्री हंसराज, कारखाना सचिव बी. कृष्णा राव, ओबीसी एसोशियन के कारखाना सचिव श्रीनिवास राव एवं मेंस कांग्रेस के राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। कारखाना सचिव पी. के. कुंडु ने सफल कार्यक्रम पर खुशी जताई।

 

Kharagpur Indrajit Gupta welfare society organise Blood donation camp and scholarship of 2000 rs including reading materials are given to 24 student of different school.Scout guide fellowship performed street drama based on Thalassemia.Bibhu kanungo directed the drama.50men donated blood.speaker Biplab bhatta,SMS.Hossain.
Atanu Das,Asit Panja,Arup Bhatt,Sanjib Das,Abhijit Mallick.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *