32 डीआरएम का रूटीन तबादला, खड़गपुर डिवीजन को मिला नया डीआरएम ललित मोहन पांडे






भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने एक नियमित प्रक्रिया के तहत देश भर के विभिन्न रेलवे मंडलों में तैनात 32 डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) का तबादला कर दिया है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के वर्तमान डीआरएम श्री के.आर. चौधरी का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। उनकी जगह अब श्री ललित मोहन पांडे खड़गपुर मंडल के नए डीआरएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे।




ललित मोहन पांडे अब तक कपूरथला स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री में चीफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद पर कार्यरत रहे। डीआरएम चौधरीको कहां किस पद पर स्थानांतरित किया जएगा यह आदेश नहीं हुआ है अनुमान है कि अगले सप्ताह नए डीआरएम पदभार संभाल सकते हैं।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में बताया गया कि यह निर्णय राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लिया गया है। आदेश संख्या E(O)III-2025/TR/165(19), दिनांक 24.07.2025 के अनुसार, ललित मोहन पांडे (NFHAG/IRSME/RCF) को खड़गपुर/दक्षिण पूर्व रेलवे का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) की दिल्ली और चेन्नई बेंच के आदेशों के अनुपालन में की गई है।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, खड़गपुर के साथ-साथ दानापुर, भोपाल, मदुरै, अजमेर, हावड़ा, रांची, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी, जयपुर सहित कुल 32 रेलवे मंडलों में डीआरएम स्तर पर बदलाव किया गया है।
श्री ललित मोहन पांडे एक अनुभवी रेल अधिकारी हैं और इससे पहले रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। उनके नेतृत्व में खड़गपुर मंडल की प्रशासनिक व्यवस्था और सेवाएं और अधिक बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस आदेश की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को दे दी गई है और शीघ्र ही सभी नए डीआरएम अपना कार्यभार संभालेंगे। यह स्थानांतरण प्रक्रिया रेल मंत्रालय की नियमित प्रशासनिक गतिविधियों का हिस्सा है।
मुख्य बिंदु:
रेल मंत्रालय ने 32 डीआरएम का स्थानांतरण किया
खड़गपुर डिवीजन को मिला नया डीआरएम – ललित मोहन पांडे
पूर्व डीआरएम के.आर. चौधरी का होगा तबादला
रेलवे बोर्ड ने 24 जुलाई 2025 को जारी किया आदेश
