मुख्यमंत्री के ट्वीट पर बवाल, दिल्ली पुलिस की जांच में झूठ का पर्दाफाश!






राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ट्वीट किए गए एक वीडियो को लेकर। इस वीडियो में दावा किया गया था कि दिल्ली पुलिस ने मालदा की एक महिला सन्जानु परवीन और उनके बच्चे पर अत्याचार कर उनसे 25 हजार रुपये वसूले।




लेकिन जब दिल्ली पुलिस ने इसकी सच्चाई पता लगाने की जांच शुरू की, तो कहानी पूरी तरह बदल गई। कई जांच टीमों ने तकनीकी जानकारी, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से सबूत जुटाए और पाया कि वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से झूठा है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी अभिषेक धानिया ने कहा,
“मुख्यमंत्री का पोस्ट देखने के बाद हमने तुरंत जांच शुरू की। पूछताछ में सन्जानु परवीन ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार — जो मालदा के एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं — की मांग पर उन्होंने यह वीडियो बनाया। इसके बाद यह वीडियो स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर फैलाया गया। सबूतों के अनुसार, यह वीडियो पूरी तरह से मनगढ़ंत है और दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने के लिए फैलाया गया था।”
इस घटना ने राजनीतिक हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे “नाटक” रचे जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस की जांच अभी जारी है। लेकिन उनका साफ कहना है — यह वीडियो पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है।
