लद्दाख में सैन्य काफिले की भयावह दुर्घटना, दो जवानों की मौत






लद्दाख में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेना के सूत्रों ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे एक सैन्य काफिले के वाहन पर अचानक पहाड़ से विशाल पत्थर गिर पड़ा। इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।




दुर्घटना में लेफ्टिनेंट कर्नल धानु प्रताप सिंह और लांस नायक दलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत उन्हें बचाकर इलाज की कोशिश की गई, लेकिन अंततः दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी।

दोनों ही एक ही यूनिट के सदस्य थे और ड्यूटी निभाने के लिए उस रास्ते से गुजर रहे थे। सेना के मुताबिक, हादसे के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से पहाड़ी रास्ता बेहद खतरनाक हो गया था।
इस दर्दनाक घटना से भारतीय सेना में शोक की लहर दौड़ गई है। देशभर में उनके बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि दी जा रही है।
