IIT खड़गपुर में दो छात्रों की रहस्यमय मौत मामला, कैंपस पहुंची फॉरेंसिक टीम






IIT खड़गपुर में मात्र तीन दिनों के अंदर दो छात्रों की असामान्य मौत से हड़कंप मच गया है। अब पूरे मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को कैंपस भेजा गया है।





पहली घटना 18 जुलाई की है, जहां मकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र ऋतम मंडल का शव हॉस्टल के कमरे (D-241, राजेंद्र प्रसाद हॉल) में फंदे से लटका मिला। वह कोलकाता के रीजेंट पार्क का रहने वाला था।

इसके बाद, 21 जुलाई की रात दूसरी घटना सामने आई। चंद्रदीप पवार, जो कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का द्वितीय वर्ष का छात्र और मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का निवासी था, की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। प्राथमिक जांच में बताया गया कि दवा गले में अटकने से उसका दम घुट गया।
इन दोनों मौतों को लेकर संस्थान और स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम IIT खड़गपुर पहुंची और दोनों हॉस्टलों का निरीक्षण किया। टीम ने छात्रों के कमरों से जरूरी साक्ष्य और नमूने जुटाए। साथ ही पुलिस ने विसरा जांच के लिए नमूने लैब भेज दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने भी देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने IIT खड़गपुर और शारदा यूनिवर्सिटी से 28 जुलाई तक इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही FIR दर्ज करने में किसी तरह की देरी को अदालत की अवमानना माना जाएगा।
प्रमुख बातें:
IIT खड़गपुर में तीन दिनों के अंदर दो छात्रों की रहस्यमयी मौत।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थलों की जांच कर नमूने जुटाए।
पुलिस ने विसरा जांच के लिए सैंपल भेजे।
सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की मौतों पर रिपोर्ट मांगी।
