हिन्दुओ मे एकता समय की मांग – स्वामी प्रदीप्तानन्द उर्फ कार्तिक महाराज
✍️ त्रिलोक
खड़गपुर — शताब्दियों से आजतक सनातन हिन्दू धर्म पर जिस प्रकार हमले होते आ रहे है और हिन्दूओ मे एकता की कमी के फलस्वरुप हम और हमारा देश शताब्दीओ तक विदेशी हमलावारो का दास बना रहा।
वर्तमान समय मे भी सनातनी हिन्दूओ मे एकजुटता की कमी का लाभ लेते हुए हिन्दू और देश विरोधी शक्तिओ द्वारा सनातन धर्म पर अनवरत हमले किए जा रहे हैं।
इन हमलो तथा राष्ट्र के विखंडन के प्रयास का प्रतिरोध करने हेतु सनातनी हिन्दुओ मे एकजुटता समय की मांग है।
उक्त बाते भारत के प्रख्यात संत स्वामी प्रदीप्तानन्द उर्फ कार्तिक महाराज ने रविवार को स्थानीय धोबीघाट मैदान मे आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन को प्रमुख वक्ता के तौर पर सम्बोधित करते हुए कही..
उन्होंने कहा की हिन्दूओ की संख्या जहाँ जहाँ घटी वह भू भाग भारत से अलग हो गया इतिहास इसका गवाह हैं। अतः राष्ट्र की रक्षा हेतु हिन्दूओ मे एकता अत्यावश्यक है।
प्रदीपत्यानन्द महाराज ने हिन्दूओ की एकता हेतु सभी राजनीतिक दलों मे शामिल हिन्दूओ से भी एकता का आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने हिन्दूओ के विभिन्न मत-संप्रदायों, जातियों को आपसी मतभेद भुला कर हिंदुत्व के नाम पर एक होने का संदेश दिआ।
सम्मेलन के दौरान लखनऊ से आए कवि अटल नारायण ने वीर रस की कविताये सुनाकर श्रोताओ की काफ़ी तालिया बटोरी।
सम्मेलन को कई अन्य वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया..