January 20, 2026

पत्रकारों पर हमले के विरोध में खड़गपुर में प्रतिवाद रैली

0
IMG_20260120_152315

पत्रकारों पर हमले के विरोध मे

मुर्शिदाबाद के बेलदंगा में बीते दिनों  खबर कवरेज के दौरान कई पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट पर हमला किए जाने के खिलाफ सोमवार को खड़गपुर में प्रतिवाद रैली की गई। आरोप है कि बेलडांगा में कवरेज के दौरान पत्रकारों को बेरहमी से पीटा गया, कुछ के सिर फाड़ दिए गए और एक महिला पत्रकार को सड़क पर गिराकर मारपीट की गई। कई पत्रकार फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों पर हुए हमले की घटना से पूरे जिले के पत्रकारों में आक्रोश छा गया।  खड़गपुर के विभिन्न मीडिया संगठनों के पत्रकार इस रैली में शामिल हुए। यह विरोध मार्च खड़गपुर कॉलेजसे शुरू होकर इंदा सूर्य सेन चौक  तक पहुँचा । प्रदर्शनकारी पत्रकार अंशुप्रतिम पाल ने इस घटना की कड़े निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सज़ा की मांग की।  खड़गपुर प्रेस क्लब के सचिन सैकत सांतराने कहा कि प्रेस की आज़ादी पर हमला किसी भी लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे मामलों में सरकार व प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *