पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में आईटीआई छात्र की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी स्थित एक सरकारी आईटीआई (ITI) कॉलेज के हॉस्टल से एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय अर्णब सरकार के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, अर्णब आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र था और वह मूल रूप से केशपुर थाना क्षेत्र के कलाग्राम का रहने वाला था। मंगलवार की रात अर्णब अपने हॉस्टल के कमरे में अकेला था। रात के खाने के समय जब वह बाहर नहीं आया, तो उसके दोस्तों ने उसे आवाज दी। काफी देर तक दरवाजा न खुलने और कोई जवाब न मिलने पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को सूचित किया।
सूचना मिलते ही मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अर्णब का शव सीलिंग फैन से लटका हुआ पाया गया। उसे तुरंत मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम प्रसंग और अवसाद की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अर्णब पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। चर्चा है कि वह एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन हाल ही में उस युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से वह अवसाद (डिप्रेशन) में था और संभवतः इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया।
अर्णब के परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक के एक रिश्तेदार ने दुख जताते हुए इसे एक ‘नादानी में उठाया गया कदम’ बताया है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मृत्यु (Unnatural Death) का केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
कॉलेज के शिक्षकों और सहपाठियों ने अर्णब की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अर्णब एक होनहार छात्र था और इस घटना से पूरा कैंपस स्तब्ध है।