पुराने भुगतान सिस्टम की मांग को लेकर जोमैटो डिलीवरी ब्वाॅयस का विरोध प्रदर्शन






खड़गपुर। पुराने भुगतान परिसेवा लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जोमैटो डिलीवरी ब्वॉयस की ओर से खड़गपुर के आईआईटी गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डिलीवरी ब्वाॅयस का कहना है की जोमैटो की ओर से नए सिस्टम लागू करने के बाद डिलीवरी ब्याॅयस को आर्थिक हानि हो रही है। पहले जहां डिलीवरी करने के बाद वह दिन के 500-600 रुपए कमा लेते थे वह अब 150-200 रह गया है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम बढ़ने से भी उन्हें कम फायदा हो रहा है। जिसके कारण उन लोगों ने आज प्रदर्शन कर पुराने भुगतान सिस्टम को लागू करने की मांग की।




