पुलिस ने लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ खड़गपुर में चलाया अभियान, डेबरा में क्वारेंटाईन सेंटर का विरोध

637
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर।  आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव होने के बाद आज खड़गपुर शहर थाना बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया व बाईक जब्त किया जबकि डेबरा में क्वारेंटाईन सेंटर बनाए जाने का गांववासियों ने विरोध किया। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने शनिवारो को कहा कि खड़गपुर बैरक के 6 आरपीएफ जवान सहित खड़गपुर रेल मंल में 9 कोरोना पाजिटिव पाए गए जिन्हें इलाज के लिए पूर्व मेदिनीपुर के अलावा अन्य कोविड अस्पताल में भेज दिया गया वहीं 115 अन्य जवानों को क्वारंटाईन में भेज दिया गया है़। उन्होनें बताया कि कोरोना के पाजिटिव केस मिलने के बाद खड़गपुर पुलिस की ओर से शहर को हाटस्पाट घोषित कर दिया गया है। उन्होनें खड़गपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरुरी ना होने पर घर से बाहर ना निकले, सामाजिक दूरी बनाए रखे तथा मास्क, सैनिटाईजर व साबुन का इस्तेमाल जरुर करें। उन्होनें बताया कि संदिग्ध जवानों को खड़गपुर के बलरामपुर के समीप बन रहे आईआईटी हास्पिटल व मेडिकल कालेज में रखा गया है।

बड़ी संख्या में आरपीएफ जवानों क क्वारेंटाईन सेंटर में जाने  के बाद खड़गपुर स्थित कई पोस्ट में जवानों की कमी हो गई है इसलिए रेल राजकीय पुलिस के जवान आरपीएफ के काम में बाथ बंटा रहे हैं। इधर आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस हरकत मे आ गई है व आज बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बाईक जब्त किया। पुलिस का कहना है कि खड़गपुर शहर से  कुल 11 बाइक जब्त किया गया है।जबकि डेबरा के आडिटोरियम हाल में क्वारेंटाईन सेंटर बनाए जाने के निर्णय से नाखुश गांववासियों ने विरोध जताया ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेबरा के आडिटोरियम हाल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर हाल में आज बैठक हुई बैठक के बाद गांववासियों ने टीएमसी विधायक सलिमा बीबी का घेराव कर विरोध जताया ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि क्वारेंटाइन सेंटर में अन्य राज्यों के लोगों को रहने नहीं दिया जाएगा। इधर एंबुलेंस में सफर किए जाने वालों की शिनाख्त कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले घाटाल के रहने वाले एंबुलेंस ड्राइवर को कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद व्यक्ति के संपर्क में आए नर्स व चिकित्सा कर्मयों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया पता चला है कि उक्त वयक्ति ने पैस के लालच में लाकडाउन शुरु होने पर एंबुलेंस से  रोगी के बजाय कई यात्रियों से अतिरिक्त भाड़ा लेकर यात्रियों को सेवा दी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com