खड़गपुर। अंफान तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दिनेश कुमार ने मेदिनीपुर के आवास इलाके का दौरा किया। इस दौरान एसपी दीनेश कुमार ने पीड़ितों से बातचीत की व जरूरतमंदो को राहत सामग्री भी बांटी। ज्ञात हो कि बीते 21 मई को आए आमफान तूफान कि वजह से जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी नुकसान हुआ है इन इलाकों में कच्चे मकानों में रह रहे लोगों के घर तहस नहस हो गए जिस वजह से कई हजार लोग बेघर हो गए। बिजली के खंबे उखड़ने से कई इलाकों में विद्युत सेवा पूरी तरह ठप हो गई। एसपी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ पूरे इलाके की समीक्षा कि है इस दौरान बेघर हो गए लोगों की तालिका बनाई जा रही है जिसे हाई कमीशन के पास भेजा जाएगा ताकी जरूरतमंद लोगों को यथासंभव जल्द से जल्द मदद किया जा सके। एसपी के दांतन इलाके में भी जाने की खबर है। ज्ञात हो कि अंफान से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल आठ लोगो की मौत हो गई थी जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com