इंदा के आनंदनगर में शराबियों ने दो को पीट कर किया घायल एक को उपचार के बाद छोड़ा गया दूसरा पीजी रेफर, शिकायत दर्ज

796
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर शहर के इंदा वार्ड संख्या 2 के आनंदनगर इलाके में रविवार देर रात शराब के नशे में युवकों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया जिसके बाद एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि दूसरे को कोलकाता के पीजी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात दो युवक बाइक में सवार होकर आनंदनगर इलाके के माठपाड़ा के मैदान में अड्डाबाजी के लिए गए थे तभी वहां मैदान में पहले से इंदा ग्वालापाड़ा के राकेश गुप्ता अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे जब यह दोनों युवक वहां पहुंचे तो दोनो पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई फिर देखते ही देखते शराब पीने वाले दल ने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। मैदान में मौजूद ईट पत्थर से युवकों के सिर में वार किया गया इससे दोनों युवक जख्मी हो गए। शोर शराबा सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे तब तक वह दल वहां से फरार हो गया था इधर दोनों युवक लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे। युवकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को खबर दिया गया। फिर दोनों युवकों को पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

वहां भी अर्नब गुहाराय कि हालत ज्यादा खराब होने कि वजह से उसे डाक्टरों ने कोलकाता रेफर कर दिया जबकि शिलादित्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी का कहना है कि पीड़ित युवक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है मामला हो रहा है व घटना की जांच चल रही है। दो नंबर वार्ड के पार्षद सुखराज कौर के पति पप्पू अटवाल ने बताया कि स्थानीय युवकों के बीच झड़प होने की खबर है इधर टीएमसी के जिला कमेटि सदस्य व पूर्व पार्षद आशीष सेनगुप्ता उर्फ बबला ने घटना के लिए पार्षदों व पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इलाके में पार्षद लाईट नहीं लगवाते जिससे लोग आराम से मद्यपान करते हैं उन्होने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ज्ञात हो कि आऱोपी राकेश उर्फ पोदु कभी आतंक का पर्याय रहे राजेश गुप्ता का पुत्र है घटना से इलाके के लोग दहशत में है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com