खरीदा में युवक की लाश मिलने से उत्तेजना, अस्पताल में इलाजरत अज्ञात किशोरी की अस्वाभाविक मौत

खड़गपुर। खड़गुपर शहर के खरीदा इलाके में लगभग 35 वर्षीय लाश मिलने से उत्तेजना व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद सत्यदेव शर्मा के घर के सामने दीप नारायण शर्मा के निर्माणधीन घर में गुरुवार की सुबह संतोष कुमार की लाश देखने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सत्यदेव शर्मा का कहना है कि युवक पेंटिंग का काम करता था व शहर के कई मंदिरों में वह पेटिंग करता था। पता चला है कि युवक शराब का आदी हो चुका था व इधर उधर घूमकर दिनयापन करता था। टीएमसी नेता राजू गुप्ता ने बताया कि कई लोग युवक को मंगलवार देर रात भी खरीदा इलाके में घूमते हुए देखे थे आज सुबह लाश मिलने की खबर पुलिस को सूचित करने पर पुलिस लाश को अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।

इधर खड़गुपर महकमा अस्पताल में लगभग 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई पुलिस लाश का अंत्यपरीक्षण कराया है। पता चला है कि एक जून को अज्ञात शख्स ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कर भाग गया था। अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि किशोरी अचेत अवस्था में मिली थी जिसके बाद इलाज चल रहा था। इधर खड़गपुर महकमा अस्पताल में सेनिटाइज किया गया ज्ञात हो कि अस्पताल के कैंटीन प्रबंधक व एक किशोरी सहयोगी कोरोना पाजिटिव होने के बाद इलाज करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *