Home corana 109 में कुल 20 अनिर्णित सैंपल आने से प्रशासन सतर्क, मंगलवार को भेजे गए 82 सैंपल, प्रोबेशनरी आईपीएस मीत कुमार ने किया कंटेमेंट इलाके का दौरा, स्वास्थयकर्मियों को पीपीई किट बांटे

109 में कुल 20 अनिर्णित सैंपल आने से प्रशासन सतर्क, मंगलवार को भेजे गए 82 सैंपल, प्रोबेशनरी आईपीएस मीत कुमार ने किया कंटेमेंट इलाके का दौरा, स्वास्थयकर्मियों को पीपीई किट बांटे

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल से भेजे गए 109 सैंपल में से कुल 20 अनिर्णित सैंपल आने से प्रशासन सतर्क है जबकि मंगलवार को 82 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। ज्ञात हो कि सोमवार को कुल 109 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिसमें से 20 सैंपल अनिर्णित है जबकि बाकी निगेटिव है अनिर्णित में से कोरोना पाजिटिव की संभावना होती है ज्ञात हो कि इससे पहले पंद्रह अनिर्णित में से शेख हनीफ सहित तीन लोग पाजिटिव निकले थे उसके बाद पाच अनिर्णित में एक पाजिटिव निकला था इस बार कुल 20 अनिर्णित है अब देखना है बुधवार को अनिर्णित के क्या परिणाम आते है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि आज लिए गए 82 सैंपल में से 15 आरएमपी व केमिस्ट के दिए गए आंकड़े में से हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार को आरएमपी डाक्टरों के बताए कुल 15 लोगों के स्वैब टेस्ट कराने की अनुमति खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने एसडीओ से मांगी है। इधर प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी मीत कुमार ने वार्ड नंबर 6 के भवानीपुर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया व स्वास्थय कर्मियों को आक्सीमीटर, पीपीई किट व फेस शील्ड बांटे। इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here