Home corana खड़गपुर का आंशिक लाकडाउन स्थगित, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे रहेंगे दुकान! अगले शुक्रवार को होगी समीक्षा बैठक, त्यौहारों के लिए मिली छूट

खड़गपुर का आंशिक लाकडाउन स्थगित, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे रहेंगे दुकान! अगले शुक्रवार को होगी समीक्षा बैठक, त्यौहारों के लिए मिली छूट

0

                         
                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर में चले आ रहे आंशिक लाकडाउन स्थगित कर दिया गया है अब सुबह 6 से शाम 6 बजे तक दुकानदार दुकानें खोल सकते हैं! अगले शुक्रवार को आंशिक लाकडाउन को लेकर टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक होगी। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर में सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक का लाकडाउन प्रशासन की ओर से 26 से 30 तक के लिए जारी की गई थी जो कि गुरुवार को ही खत्म हो गया। इधर केंद्र व राज्य सरकार ने अनलाक 3 के तहत नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है लेकिन खड़गपुर की परिस्थिति को देखते हुए एसडीओ वैभव चौधरी ने कहा कि शाम 6 बजे तक फिलहाल दुकानें खुली रह सकती है उन्होने कहा कि त्यौहारों को देखते हुए एक सप्ताह के लिए लाकडाउन में छूट दी गई है पांच अगस्त को टास्क फोर्स आंशिक लाकडाउन की समीक्षा बैठक करेगी। इधर आंशिक लाकडाउन स्थगन की जानकारी दुकानदारों  को ना होने से ज्यादातर दुकानदार असमंजस में थे व दोपहर बाद ज्यादातर दुकानें बंद हो गई हांलाकि अन्य दिनों की अपेक्षा शाम में ज्यादा लोग सड़कों में दिखे। प्रशासन की ओर से आंशिक लाकडाउन में मिली छूट के दौरान लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व सेनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। प्रशासन का मानना है कि अगर स्थिति में कुछ सुधार हुई तभी लाकडाउन छूट सीमा बढ़ाई जा सकती है प्रशासन दुकान बंद करने की समयसीमा शाम 6 बजे का कहा है पर दुकान खुलने के समय को लेकर कोई घोषणा नहीं है इसलिए मान सकते हैं संभावति 6 बजे से दुकाने खुली रह सकती है। ज्ञात हो कि पांच अगस्त को राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य में पूर्ण लाकडाउन है इसलिए 4 अगस्त तक लोग उपरोक्त नियम को मान सकते हैं पांच की बैठक में आंशिक लाकडाउन पर क्या फैसला टास्क फोर्स करती है यह उक्त समय पर ही पता चल पाएगा।ज्ञात हो कि शनिवार को बकरीद व सोमवार क रक्षा बंधन जैसे त्यौंहार है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here