खड़गपुर में मिला एक और कोरोना पाजिटिव, कोलकाता के अस्पताल ने रोगी का बिना चिकित्सा किए लौटाया वापस, मंगलवार को कोविड अस्पताल में की जाएगी शिफ्ट, ट्यूमर का आपरेशन कराने कोलकाता गया था रोगी

692
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement


                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर में सोमवार को एक और कोविड-19 रोगी मिला है जिससे प्रशासनिक हलचल शुरु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दीवानमारो के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ट्यूमर से पीड़ित था जिसका आपरेशन कराने वह कोलकाता गया था जहां अस्पताल प्रबंधन ने पहले बुजुर्ग की कोविड जांच की बात कही व 4 तारिख को रोगी का स्वैब सैंपल लिया गया 5 को रोगी कोरोना पाजिटिव पाया गया जिसके अस्पताल ने रोगी को भर्ती लेने से इंकार कर दिया जिसके कारण सोमवार को रोगी बिना इलाज के फिर से खड़गपुर आ गया। सूत्रों का कहना है कि शालबनी में डाक्टर व नर्सों को कोरोना होने के कारण रोगी को अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकता है। रोगी खड़गपुर से ही संक्रमित होकर गया था या कोलकाता जाते वक्त रास्ते में संक्रमित हुआ यह पता नहीं चल पाया है। ज्ञात हो कि बीते दो दिनों से कोविड के सैंपल निगेटिव आ रहे थे जिससे स्वास्थय विभाग कुछ राहत महसूस कर रहा था पर दीवानमारो की घटना की खबर आते ही स्वास्थय विभाग पुनः चिंतित हो गई है। खड़गपुर शहर में रोगियों की संख्या जहां तीन दर्जन से ज्यादा हो गए हैं वहीं दीवानमारो के कंटेनमेंट होते ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी शहर में डबल डिजिट हो जाएगी। ज्ञात हो कि खड़गपुर महकमा अस्पताल की ओर से रविवार को भेजे गए 32 सैंपल निगेटिव आए हैं जबकि सोमवार को कुल 137 सैंपल भेजे गए हैं इससे पहले शनिवार के भेजे गए 72 सैंपल भी निगेटिव आए थे यानि बीते दो दिनों में कुल 104 सैंपल निगेटिव आए हैं। इधर भगवानपुर इलाके में एक 29 वर्षीय मानवाधिकार एक्टिविस्ट युवती के चिकनगुनिया होने की खबर है हांलाकि इस पर समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।       

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com