खरीदा बंगाली पाड़ा में दादी के बाद पोती व पोती की मां भी संक्रमित, इंदा में टाटा मेटालिक्स के जूनियर मैनेजर व सलुवा में कुक भी कोरोना पाजिटिव खड़गपुर शहर में लगभग छह दर्जन मामले, सलुवा ने पूरा किया शतक

679
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के खरीदा, इंदा व सलुवा में कुल चार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं चार कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेसन, कंटेनमेंट व कोविड अस्पताल में दाखिला को लेकर प्रशासकीय गतिविधि शुरु हो गई है खड़गपुर शहर में रोगियो की संख्या लगभग 71 पहुंच गई है जबकि इएफआर मुख्यालय में सौ पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के खरीदा बंगालीपाड़ा की वृद्धा के परिजनों का टेस्ट कराया गया था जिसमें से 29 वर्षीय बहू व 2 वर्षीय पोती भी कोरोना संक्रमित हुई है इतनी छोटी बच्ची का संक्रमण होना शहर की पहली घटना है। जबकि इंदा वार्ड नंबर 2 आनंदनगर के रहने वाले 52 वर्षीय टाटा मेटालिक्स का जूनियर मैनेजर संक्रमित हुआ है पता चला है कि जूनियर  मैनेजर फैक्ट्री में प्रवेश करत समय थर्मल चेकिंग में बुखार की शिनाख्त होने के बाद उसका सैंपल भेजा गया था जो कि पाजिटिव निकला। इधर बीते 25 जून को ही मेस में काम करने आये 52 वर्षीय कुक पाजिटव पाए गए हैं पता चला है उस वक्त कुछ और कुक ड्यूटी में ज्वाइन हुए थे। सलुवा में ट्रेनिंग लेने आए सैप के जवानों के संक्रमित होने के बाद बीते 16 तारिख को कुक ने सैंपल दिया था जो कि शनिवार की रात पाजिटिव आया है।खड़गुपर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि सलुवा से अब तक कुल 6 कुक संक्रमित हो चुके हैं पाजटिव पाए गए कुक को मेदिनीपुर के आयुष अस्पताल में दाखिल किया जाएगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार को कुल 15 सैंपल निगेटिव आए थे जिसमें से चार पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार को भेजे गए 67 सैंपल में से शनिवार को 5 अनिर्णित आए हैं रविवार को जिसका परिणाम आएगा। इधर खड़गपुर शहर में कुल 71 रोगी हो चुके हैं जबकि सलुवा में जवान, प्रशिक्षक व कुक सहित 100 लोग संक्रमित है जिसमें से 11 ट्रेनर व छह कुक है।   

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com