खड़गपुर नगरपालिका इलाके में ढ़ाई सौ का आंकड़ा पार, शहर व आसपास इलाके में कुल 18 नए संक्रमित, चांदमारी के सैंपल से 10 व रेल के सैंपल से 8 लोग संक्रमित, कैंसर पीड़ित महिला, अस्पताल कर्मचारी, मोटर मैकेनिक भी संक्रमित,

756
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
खड़गपुर। खड़गपुर शहर व आसपास इलाके में कुल 18 नए संक्रमित होते ही खड़गपुर नगरपालिका इलाके में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या ढ़ाई सौ पार हो गई है लगभग 257

रोगी संक्रमित हुए हैं। चांदमारी के सैंपल से 10 व रेल के सैंपल से 8 लोग संक्रमित कैंसर पीड़ित महिला, अस्पताल कर्मचारी, मोटर मैकेनिक भी संक्रमित हुआ है। जानकारी के मुताबिक रेल के सैंपल से जो आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं उसमें डीआरएम कार्यालय में कार्यरत व खरीदा निवासी रेलकर्मी की कैंसर पीड़ित 37 वर्षीय पत्नी शामिल है वह बीते पांच महीने से रेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।इधर सुभाषपल्ली निवासी 58 वर्षीय वागन शाप कर्मी भी संक्रमित हो गया है। इंदा शारदापल्ली निवासी 65 वर्षीय व 61 वर्षीय छोटा टेंगरा निवासी अवकाश प्राप्त रेल कर्मी संक्रमित हो गया है।  सांजवाल के 34 वर्षीय लोको पायलट व विधानपल्ली के 14 व 9 वर्षीय बच्ची भी संक्रमित हो गई है। इधर चांदमारी के सैंपल से जो दस लोग संक्रमित हुए हैं उसमें से हलद्यी के रहने वाले 30 वर्षीय ठेकेदार श्रमिक है कुल 12 लोग फैक्ट्री में काम करने आए थे टेस्ट के दौरान एक संक्रमित पाया गया। इधर झाड़ग्राम रगड़ा के रहने वाले 53 वर्षीय टाटा मेटालिक्स से जुड़े कर्मचारी भी सक्रमित हुआ है जबकि साउथ साइड के रहने वाले 27 वर्षीय युवक जो कि ओटी रोड में चार चक्के वाहन के शो रुम में मेकानिक है वह भी संक्रमित हुआ है पता चला है कि युवक के चाचा की मौत विशाखापत्तनम में बीते दिनों हुई थी जिसके कारण वह बीते 3 को विशाखापत्तनम गया था व 6 को आने के बाद उसके मुंह से स्वाद व नाक से गंध गायब है जिसके बाद युवक ने टेस्ट कराया तो पाजिटिव पाया गया। इधर सांकवा की रहने वाली मां व बेटी भी संक्रमित हुई है पता चला है कि मां हिजली अस्पताल में कर्मी है व उसका पति पहले से ही संक्रमित है।इधर अतुलमुनी स्कुल के पीछे रहने वाले सीमेट फैक्ट्री के 45 वर्षीय सहायक मैनेजर (लाजिस्टिक) व उसकी 64 वर्षीय मां भी संक्रमित हुई है। इसके अलावा राखा जंगल व नीमपुरा वार्ड 13  में वृद्ध तथा नारायणगढ़ का युवक संक्रमित हुआ है।   

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com