खड़गपुर। वृद्ध दंपत्ति की मौत के बाद पति कोरोना संक्रमित निकला जबकि पत्नी का सोमवार को ही अंतिम संस्कार किया जा चुका था। मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दोनों की आधा घंटा के अंतराल में मौत हो गई थी इधर चांदमारी के कोरोना पाजिटिव सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गाटरपाड़ा के रहने वाले 67 वर्षीय वृद्ध कोरोना पाजिटिव होने के कारण परिजन को लाश नहीं दे प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार प्रक्रिया किया गया। ज्ञात हो कि शनिवार की रात वृद्ध का तबियत बिगड़ने पर उसे पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां से मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। रविवार की सुबह वृद्ध की पत्नी को पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां से मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया रविवार की देर रात लगभग ढ़ाई बजे पहले पत्नी की मौत हो गई उसके आधा घंटा के बाद पति की भी मौत हो गई अस्पातल प्रबंधन की ओर से वृद्धा की लाश को परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया परिजनों ने सोमवार को स्थानीय मंदिर तालाब शमशान घाट में वृद्धा का अंतिम संस्कार कर दिया जबकि वृद्ध की लाश का कोविड परीक्षण कराया गया व पाजिटिव पाए जाने के बाद शव को पुत्र को सौंपने से मना कर दिया गया व सरकारी विधि से अंतिम संस्कार किया गया घटना से इलाके में शोक व्याप्त है इधर चांदमारी अस्पताल के 54 वर्षीय सुरक्षा कर्मी की मौत शालबनी कोविड अस्पताल में सोमवार को हो गई ज्ञात हो कि लगभग एक पखवाडे पहले अधेड़ सुरक्षाकर्मी के पाजिटव पाए जाने के बाद शालबनी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। सांजवाल के रहने वाले सुरक्षाकर्मी ने शादी नहीं की थी व अस्पताल परिसर में ही जीवनयापन करता था जबकि मृतक का बड़ा भाई सांजवाल इलाके में अपने परिवार सहित रहता है। घटना से चांदमारी अस्पताल परिसर में शोक व्याप्त है ज्ञात हो कि इससे पहले चांदमारी के कैंटीन प्रबंधक व उसके सहयोगी भी संक्रमित हुआ था हांलाकि दोनों स्वस्थ हो चुके हैं।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com