ऑनलाइन योग सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शिविर का आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा, ओम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत और किसान सेवा समिति जुड़े हैं अभियान से

खड़गपुर। ओम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत और किसान सेवा समिति पश्चिम बंगाल की ओर से ऑनलाइन योग सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शिविर का आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा जिसमें एक सौ छात्रों को लिया गया है पूरे पश्चिम बंगाल से 5 तारीख को विधिवत इसका उद्घाटन हरिद्वार से केंद्रीय प्रभारी राकेश ने किया और अगले दिन 6 तारीख की सुबह को स्वामी तीर्थ देव जी द्वारा योग की कक्षा लगाई गई शाम को स्वामी जी महाराज और साध्वी देव प्रिया दीदी मां ने भी आशीर्वाद दिया। पश्चिम बंगाल की पतंजलि परिवार की टीम जिसमें भारत स्वाभिमान प्रभारी योग सेवक चंद्रकांत राठौर, पतंजलि योग समिति प्रभारी  श्यामल ताजी, महिला पतंजलि योग समिति की  पापिया, किसान सेवा समिति के प्रभारी आशीष, अजीत, मीडिया प्रभारी आकाश राय चौधरी, विजय कटरुका, जयंता दास, अंशुमन, निरोध बरण, प्रकाश चंद्र शाह, प्रेम चंद्र झा व अन्य शामिल है सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *