Home crime केशपुर मामले में कुल 15 गिरफ्तार, 98 ताजा बम बरामद, बीते दिनों...

केशपुर मामले में कुल 15 गिरफ्तार, 98 ताजा बम बरामद, बीते दिनों टीएमसी के गुटीय हमले में हुई थी दो की मौत

780
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। केशपुर में भारी मात्रा में बम बरामद किया गया जिसे निष्क्रिय कर दिया गया इधर पुलिस टीएमसी के गुटीय संघर्ष मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर में तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक 14 वर्षीय छात्र समेत दो की मौत हो गई। हांलाकि तृणमूल की ओर से कहा गया कि यह झगड़ा दो गुटों का नही बल्कि दो परिवारों का है। तृणमूल के केशपुर ब्लाक सभापति उत्तम त्रिपाठी ने कहा कि यह मामला उनके पार्टी के एक पंचायत सभापति शेख सलीम व व उनके चाचा के बीच की लड़ाई है जो जमीन विवाद के कारण शुरू हुआ था। पता चला है कि यह विवाद पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते ही जा रहा था वहीं गुरुवार की रात केशपुर के दामोदरचक गांव में युवक को अकेला पाकर चाचा के लोगों ने उसके साथ मारपीट कि व बाद में जब उसका बड़ा भाई इस बारे में चाचा से बात करने जा रहा था तो रास्ते में उसके उपर बम फेंका गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया उसे बरामद कर पहले केशपुर अस्पताल व बाद में मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया लेकिन उसकी जान नही बच सकी। बाद में इस घटना को लेकर दोनों ओर से व्यापक बमबाजी की घटना हुई। हालात तनावपूर्ण देखते हुए रात में इलाके में भारी पुलिस बल कि तैनाती कि गई थी। पशिचम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार ने बताया कि उक्त हिंसा मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व दामोदरचक गांव से कुल 98 बम मिले हैं जो कि बड़े गैलन में भर कर रखे गए थे पुलिस ने बम निरोधी दस्ते के साथ मिलकर जब्त किए गए बम को निष्क्रिय कर दिया। भाजपा का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में बम संग्रह किए गए हैं व आने वाले दिनों में हिंसा में बढ़ोत्तरी हो सकती है। 

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com

0 Shares
Share via
Copy link