कोरोना योद्धाओं के लिए कोविड अस्पताल का उद्घाटन जल्द, राष्ट्रीय राजमार्ग नीमपुरा के समीप पथेर साथी में होगा 40 बेड का अस्पताल, नर्सिंग सहित अन्य स्टाफ की हो चुकी है नियुक्ति

780
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

                          रघुनाथ प्रसाद साहू

Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही जिले के कोरोना योद्धाओं के लिए एक अलग से तैयार किए जा रहे कोविड अस्पताल का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। ज्ञात हो कि यह अस्पताल खड़गपुर शहर के नीमपुरा इलाके में राज्य सड़क के किनारे स्थित सरकारी रेस्टूरेंट पथेर साथी में होगा जिसमें कुल 40 बेडों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पता चला है कि सेफ होम से ज्यादा सुविधाएं यहां होगी इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी भी नियुक्त हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक कर्मी व अधिकारी तथा पत्रकार सहित फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं का उपचार किया जाएगा। ज्ञात हो कि एक ओर जहां कई कोरोना योद्धाओं की कुशल इलाज के अभाव में मौत हो जा रही है ऐसे में इस अस्पताल के उद्घाटन से कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ेगा बीते दिनों सबंग थाना के सेकेंड आफिसर की मौत हो गई थी इसके अलावा बीडीओ सहित कई प्रशासनिक व स्वास्थय अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं। ज्ञात हो कि जिले के 15 बंलाक में बन रहे सेफ होम में खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक के नीमपुरा में भी पहले सेफ होम बनाने की व्यवस्था की गई थी जबकि कोरोना योद्धाओं के लिए मेदिनीपुर में कोविड अस्पताल बनाया जाना था पर जिला प्रशासन ने पथेर साथी को सेफ होम के बजाय कोविड अस्पताल फार कोरोना वारियर्स के लिए चयनित किया। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु ने बताया कि तीन चार दिनों में अस्पताल की शुरुआत की जा सकती है अस्पताल के लिए पांच नर्सिंग स्टाफ नियुक्त हो चुके हैं व तैयारियां अंतिम चरण पर है। 

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com