खड़गपुर महकमा न्यायालय के ज्यूडिशिअल क्वार्टर का उद्घाटन किया हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने, एसीजेएम सहित कुल पांच जजों के लिए हुआ नया बसेरा







खड़गपुर, खड़गपुर महकमा न्यायालय के ज्यूडिशिअल क्वार्टर का वर्चुअल उद्घाटन कोलकाता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय टी.बी नायर राधाकृष्णन ने दीप प्रज्जवलित कर किया इस अवसर पर कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश देबांशु बसाक जबकि खड़गपुर महकमा अदालत परिसर में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डिस्ट्रिक्ट जज शुभदीप मित्रा, एसडीओ वैभव चौधरी, एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, सीआई नवेंदु दे, खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी व अन्य उपस्थित थे। राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य सरकार न्यायपालिका के आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।


ज्ञात हो कि एसीजेएम सहित कुल पांच जजों के लिए नया बसेरा बना है जिसमें खड़गपुर महकमा अदालत के एसीजेएम सौमेन गुप्ता के बंगला के अलावा चार अन्य जजों के लिए क्वार्टर बनाया गया है जिसमें दो सीनियर डिवीजनल सिविल जज व दो जूनियर डिवीजनल सिवल जज शामिल है। खड़गुपर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन के मद्देनजर कार्यक्रम में कुछ विशिष्ट लोग ही मौजूद थे।
advt