दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, खड़गपुर ने मनाया संघर्ष दिवस, निकाली बाइक रैली

544
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। केंद्र सरकार की रेलवे की निगमीकरण व निजीकरण के विरोध में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर समस्त देश में  भारेमसं के अन्तर्गत आने वाले समस्त मजदूर संघों द्वारा 8 सितम्बर को संघर्ष दिवस मनाया गया। इसी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, खड़गपुर की ओपन लाइन व कारखाना शाखाओं ने मिलकर 8 सितम्बर को खड़गपुर कारखाना के सीएमई गेट से खड़गपुर मंडल रेल कार्यालय तक लगभग 100 कर्मचारियों ने बाइक रैली के माध्यम से संघर्ष दिवस मनाया। इस रैली के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में किये जाने वाले निगमीकरण व निजीकरण का भरपूर विरोध किया गया।

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का यह कदम पूर्ण रूप से मजदूर विरोधी और रेलवे को निजीकरण की ओर ढकलने का एक प्रयास है। रेल मंत्रालय के इस फैसले में रेलवे के दोनों मान्यता प्राप्त फेडेरेशन की मिलीभगत है।लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, रेल मंत्रालय के इस कदम से चिंतित है और रेल मंत्रालय के इस कृत्य की घोर भर्त्सना करता है।
इस विरोध प्रदर्शन में मंडल समन्वयक टी. हरिहर राव, केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य पी. के. पात्रो, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, ओम प्रकाश यादव, बलबंत सिंह, किशन कुमार, मानवेन्द्र बन्दोपाध्याय, के. कृष्णामूर्ति, संतोष सिंह, प्रकाश रंजन, रत्नाकर साहू, श्रीनिवास राव, पवन श्रीवास्तव, ए. के. दूबे, संजय कच्छप, मनोज कुमार यादव, ललित प्रसाद शर्मा, श्यामंत, उमाशंकर प्रसाद, अशोक कुमार, संदीप सिंह, व अन्य मौजूद रहे।

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com