Home corona नई खोली निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी महिला की कोरोना से मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

नई खोली निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी महिला की कोरोना से मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

0
नई खोली निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी महिला की कोरोना से मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

खड़गपुर। नई खोली निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी महिला की कोरोना से मौत हो गई परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक नई खोली डेढ़ नंबर के रहने वाली महालक्ष्मी की शालबनी कोविड अस्पातल में रविवार की सुबह मौत हो गई। महालक्ष्मी के बेटे ज्योति राव ने बताया कि बीते रविवार को उसकी मां की तबियत खराब होने व आक्सीजन लेवल कम हो जाने के कारण खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद उसकी 81 वर्षीय मां की कोविड टेस्ट कराए जाने के बाद पाजिटिव गई। कुछ दिनों तक रेल मुख्य अस्पातल में इलाज के बाद महालक्ष्मी को शालबनी अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। ज्योति का आरोप है कि एक सप्ताह से उसके मां का कोविड इलाज कराए जाने के बावजूद उसके घरवालों को टेस्ट कराने को नहीं कहा गया। घटना को लेकर वार्ड 18 के भाजपा नेता लिप्पू बेहरा का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ना तो ज्योति के घरवालों को टेस्ट कराया गया ना ही उसके घर का सेनिटाइजेसन। ज्ञात हो कि राजलक्ष्मी अपने बेटे ज्योति जो कि वागन शाप में कार्यरत है उसके साथ रहती थी ज्योति की पत्नी दो बच्चे व भतीजा भी साथ में रहता है लेकिन अब तक किसी ने टेस्ट नहीं कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here