फिरौती वसूलने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आठ गिरफ्तार, मेदनीपुर सेंट्रल जेल से रामबाबू के शागिर्द शंकर पर फोन से फिरौती वसूलने का आरोप, आदित्यपुर से लाया गया शूटर सद्दाम खान फरार

845
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
✍रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर।  फिरौती वसूलने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार किया है  मेदिनीपुर सेंट्रल जेल से रामबाबू के शागिर्द शंकर पर फोन से फिरौती वसूलने का आरोप लगा है जयहिंदनगर में वसूली करने आए लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि जमशेदपुर के आदित्यपुर से आए शूटर सद्दाम खान फरार होने में सफल रहे। ज्ञात हो कि पुलिस काली प्रसाद रेड्डी उर्फ काली, पी कृष्णा राव उर्फ पुतु कृष्णा, ए श्रीनिवास राव उर्फ मच्चा श्रीनू, के शिवा राव, एस वेंकटेश्वर उर्फ वेंकटेश श्रीनिवास राव उर्फ श्रीनू, छोटू भुईंया, व जीतेन जिरामी को गिरफ्तार कर आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया। ज्ञात हो कि काली, जितेन व शिवा जयहिंदनगर व कृष्णा तथा श्रीनिवास मथुराकाठी के रहने वाले हैं जबकि छोटू छेटा आयमा के रहने वाले है वेंकटेश व श्रीनिवास राव को रामबाबू के मलिंचा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि कुम्हारपाड़ा के रहने वाले  शंकर ने जेल से फिरौती के लिए जयहिंदनगर के रहने वाले मुकेश को फोन कर फिरौती की मांग की आरोप है कि मुकेश के पिता जो कि रेलकर्मी थे बीते दिनों उसकी मौत के बाद उसे कुछ पैसे मिले थे जिसके कारण मुकेश के परिवार से लाखों रूपए फिरौती की मांग किया जा रहा था पुलिस मुकेश कुमार की मां उर्मिला से बात की है। आरोप है कि शंकर ने इस काम के लिए कुछ बदमाशों को भी लगा रखे थे। पुलिस का कहना है कि शंकर का फोन रिकार्ड मिले हैं जो कि न्यायालय में पेश किया जाएगा इसके अलावा बंदूक व गोली भी जब्त की गई है योजना के अनुसार सोमवार की दोपहर फिरौती के लिए शिवा अपने दोस्तों के साथ जयहिंद नगर माता मंदिर के पास आए तो शिवा सहित चार पांच साथी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि चार पांच अन्य फरार हो गए ए काली प्रसाद रेड्डी  के पास से लोडेड बंदूक व पुतु कृष्णा के पास से धारदार हथियार जब्त किया गया है

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इनलोगों ने कबूला कि जे शंकर राव व उसके बास रामबाबू से टेलीफोन में निर्देश के बाद वे लोग मुकेश के मां से पैसे वसूलने आ रहे थे। पुलिस उपरोक्त गिरफ्तार किए गए आठ लोगों सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है जिसमें जेल में बंद बी. रामबाबू, शंकर के अलावा ट्राफिक गोलखोली के रहने वाले उज्जवल चक्रवर्ती के नाम शामिल है। ज्ञात हो कि हिजली टीओपी प्रभारी शुभंकर राय मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जेल से रामबाबू व शंकर मुकेश के परिवार के अलावा शहर के कई व्यापारियों से फिरौती वसूल रहे थे। पुलिस का कहना है कि काली, मच्चा श्रीनू व शिवा ने स्वीकारा कि बी रामबाबू के परिजन बी अजय राव उर्फ अजय ने उनलोगों को हथियार आपूर्ति किया था व अजय का संबंध जमशेदपुर के आदित्यपुर के गैंग से हैं व वहां से हत्या करवाने के इरादे से आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से सद्दाम खान को खड़गपुर लाया गया था व पांचबेड़िया में एक अन्य अपराधी राजा के घर शरण लिया था कल झाड़खंड पुलिस ने भी छापामारी किया था पर सद्दाम चकमा दे भागने में सफल रहा उसका पल्सर मोटरसाईकिल जब्त किय है व आपराधिक घटना को अंजाम देने में स्विफ्ट डिजायर कार का प्रयोग किया गया था घटना से लोग भयभीत है।  खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा
387, 120b/34 व 25(1)(a)/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com