खड़गपुर। मां का पड़ोसी के साथ इश्क बेटी को पसंद नहीं आय़ा जिसका विरोध किया तो किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न कर किशोरी को घर से निकाला गया जिससे किशोरी ने अन्य जगह संरक्षण लिया शिकायत मिलने पर प्रेमी को गिरफ्तार कर न्याय़ालय में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जबकि किशोरी को होम में भेजा गया आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक आजाद बस्ती की रहने वाली विधवा आरती साहू ओल्ड सेटलमेंट गोलबाजार के समीप रेल कर्मी बिप्लव अधिकारी के घर घरेलू नौकरानी का काम करती थी जिसके कारण आरती की बेटी का मालिक के घर आना जाना था बाद में आरती ने वहां काम छोड़ दिया था बावजूद इसके नाबालिग 15 वर्षीय बेटी ज्यादातर रेलकर्मी के घर रहती थी व कभी कभार अपना घऱ जाती आरोप है कि घर जाने पर पड़ोसी महेश साहू जो कि आजाद बस्ती भवानीपुर रोड के रहने वाले हैं के साथ मां को आपत्तिजनक अवस्था में देखती जिसका लड़की विरोध करती लड़की का आरोप है कि विरोध के कारण महेश उसके साथ छेड़खानी व यौन उत्पीड़न करते व आखिरकार 9 अगस्त को आरती व महेश ने लड़की की पिटाई कर घर से भगा दिया जिसके बाद लड़की गोलबाजार आ गई व सारी घटना बिल्पव को बताई व शरण देने की मांग की जिसके बाद बिल्पव अधिकारी ने खड़गपुर शहर थाना में पत्र लिख शिकायत की जिसके बाद पुलिस 21 सितंबर को 354बी व पास्को एक्ट 8 के तहत मामला दर्ज किया व महेश साहू को गिरफ्तार कर मंगलवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया जज ने नाबालिग लड़की को विद्यासागर बालिका होम में रखने का निर्देश दिया जिसके अनुसार लड़की को होम में भेज दिया गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि शिकायत के आधार पर वृद्ध प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है व महिला सब इंसपेक्टर सीमा लाहा मामले की पड़ताल कर रही है इधर घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com