जल्द बनेगा खड़गपुर टाउन थाना रेल ब्रिज: भाजपा , टीएमसी पर राजनीति करने का लगाया आरोप

958
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। भाजपा ने दावा किया है कि जल्द बनेगा खड़गपुर टाउन थाना रेल ब्रिज। भाजपा ने टीएमसी सहित विपक्षी दलों पर राजनीति करने का आरोप लगाया  है। ओल्ड सेटलमेंट स्थित भाजपा मध्य मंडल  कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए  खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अभिषेक अग्रवाल  ने कहा कि खड़गपुर टाउन थाना रेलवे पुल के लिए सांसद दिलीप घोष कई बैठकों में इस मुद्दे को उठाया ताकि पुल बंद रहने से लोगों को थाना, अस्पताल व वर्कशॉप आने जाने वालों को दिक्कतें ना हो। उन्होंने कहा कि  कोरोना काल की वजह से पुल मरम्मत कार्य बाधित हुआ  व  अगले साल जून – जुलाई तक पुल बन कर तैयार होने की उम्मीद है  मध्य मंडल अध्यक्ष श्री राव ने कहा देरी का ठीकरा हमारे सिर फोड़ने की कोशिश हो रही है सांसद के माध्यम से दो हजार लोगों के हस्ताक्षर डीआरएम को सौंपा गया था व फुट ओवरब्रिज बनाने का पहल  किया गया था। उन्होंने कहा कि गेट बाजार स्थित सब्जी मार्केट में सड़क सहित कई विकास के काम सांसदके प्रयास से ही  हुए हैं।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com