खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में आयोजित जनसभा में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अविभक्त मेदिनीपुर के कुल 35 विधानसभा सीटों में भाजपा का कब्जा होगा व टीएमसी की करारी हार होगी। शुभेंदु ने टीएमसी नेताओं की ओर से लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया। सभा से पहले शुभेंदु के नेतृत्व में निकली भाजपा की रैली में काफी संख्या में लोग उमड़े। ज्ञात हो कि इससे पहले कांथी में ही शुभेंदु पर कटाक्ष करते हुए तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा था कि शुभेंदु अधिकारी जो खुद को शेर समझते है उन्हें पूर्व मेदिनीपुर कि जनता चुनाव में चूहा बना देगी। सौगत राय ने लोगों को किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार एक ऋषि के वरदान से एक चुहा शेर बन गया व शेर बनकर फिर वह उस ऋषि को ही खाने को निकल पड़ा जिसके बाद ऋषि ने उसे दोबारा से चुहा बना दिया उसी प्रकार जनता भी शुभेंदु को दोबारा से चुनाव में चुहा बना देगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह दीघा के समंदर से दो-चार बाल्टी पानी निकाल लेने से समंदर को कोई फर्क नही पड़ता उसी तरह दो चार लोगों के पार्टी से जाने से तृणमूल को कोई फर्क नही पडे़गा। उन्होंने कहा कि जनता ममता बनर्जी के साथ है व आगामी चुनाव में पूर्व मेदिनीपुर जिले की सभी सीटें तृणमूल ही जीतेगी। इधर जनसभा में मौजूद तृणमूल के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने भी शुभेंदु पर निशाना साधते हुए कहा कि शुभेंदु पहले गांधीवाद व सुभाषवाद की बाते करते थे लेकिन अब वे गांधी के हत्यारे जैसी सोच रखने वाली पार्टी में शामिल हो गए है। उन्होंने कहा कि शुभेंदु सोचते है कि कांथी अधिकारी परिवार का है लेकिन यहां मौजूद भीड़ ने यह साबित कर दिया कि यहां की जनता तृणमूल के साथ थी और रहेगी।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com