खड़गपुर को लेकर क्या है शुभेंदु अधिकारी का फ्यूचर प्लान ??

929
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, तृणमूल कांग्रेस नेता व राज्य सरकार में मंत्री के तौर पर शुभेंदु अधिकारी कई बार खड़गपुर आ चुके हैं । नवंबर 2019 में हुए उप चुनाव में टीएमसी की जीत का पूरा श्रेय भी शुभेंदु को दिया जाता रहा । लेकिन भाजपा में जाने के बाद से उनकी शहर से दूरी बनी हुई थी । कार्यक्रम तो कई बार बना लेकिन किसी न किसी बहाने टलता रहा ।

लेकिन शुक्रवार को उनके न्यू सेटलमेंट में अचानक कार्यक्रम तय होने से राजनीतिक खेमों में भारी कौतूहल है । सबसे ज्यादा उत्कंठा दल – बदल की संभावना को लेकर है । क्योंकि टीएमसी में रहने के दौरान पार्टी के कई नेता व सभासद उनके प्रभाव में रहे थे । नगरपालिका चुनाव के मुहाने पर जब भाजपा नेता बार – बार दावा करते हैं कि टीएमसी के कई नेता उनके संपर्क में हैं और वे कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं , शुभेंदु अधिकारी के कल के दौरे से इन अटकलों को बल मिल रहा है कि क्या इस कार्यक्रम में विरोधी दल के कुछ नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं । जानकारों का मानना है कि बगैर रोडमैप व प्लान के शुभेंदु अधिकारी जैसे नेता खड़गपुर नहीं आ सकते । यह उनकी प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं होगा । टीएमसी नेतृत्व की भी राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीक नजर है । हालांकि दलीय नेता इसे ज्यादा महत्व भी नहीं देना चाहते । टीएमसी की जिला समिति के प्रवक्ता देवाशीष चौधरी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । दूसरी तरफ भाजपा जिला अध्यक्ष समित दास इसे सांगठनिक कार्यक्रम बताते हुए कहते हैं कि शुक्रवार की शाम छह बजे शुभेंदु अधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । दूसरे दलों से भाजपा में ज्वाइनिंग की संभावना पर दास ने कहा कि ज्वाइनिंग हो ही सकती है । इसमें आश्चर्य की क्या बात है ।

तारकेश कुमार ओझा

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com