Advertisement
Home education पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिला मिलाकर 30 नए एस आई की नियुक्ति

पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिला मिलाकर 30 नए एस आई की नियुक्ति

653
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिला मिलाकर कुल 30 नए स्कूल परिदर्शक की नियुक्ति हुई। ज्ञात हो कि पिछले एक साल से पास किए हुए परीक्षार्थी अपनी नौकरी का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार चुनाव से पहले उन्हें खुशखबरी मिली जब उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 24 व झाड़ग्राम जिले में 6 जगहों पर एस आई की ज्वाइनिंग दी गई। जिसमें पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर, खड़गपुर पश्चिम,  गढ़बेत्ता, आमलागोड़ा, केशीयाड़ी, केशपुर, बेल्दा, घाटाल, पिंग्ला, आनंदपुर व झाड़ग्राम जिले के बिनपुर, सांकराईल, नयाग्राम व मानिकपाड़ा शामिल है। इधर साल 2014 में हुए टेट(प्राइमरी शिक्षक) के तहत राज्य में जो कुल 16,500 प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति होनी है उसकी प्रक्रिया अभी भी पुरी नही हुई है। पता चला है कि आनलाइन फार्म भरे हुए परीक्षार्थियों का बीते 16 जनवरी को इंटरव्यू हुआ लेकिन आफलाइन वाले परीक्षार्थी अभी भी अपनी इंटरव्यू का इंतजार कर रहे है। इधर फरवरी महीने में ही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का घोषणा किया जाना है। ऐसे में पास किए हुए परीक्षार्थी इस चिंता में है कि चुनाव से पहले उनका काम हो पायगा या नही।

Loading

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com