नीमपुरा में विवाहिता का फंदे से लटकता शव बरामद, एक अन्य घटना में किशोर की रहस्यमय मौत

खड़गपुर, खड़गपुर व आसपास  के  इलाके से किशोर और एक विवाहिता महिला का बुधवार की सुबह फंदे से लटकता शव उसके घर से पाया गया।पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।  खड़गपुर नगर थाना इलाके के नीमपुरा वार्ड 13 स्थित  अस्पताल के  समीप कंडम क्वार्टर  की है पुलिस ने बताया कि वहाँ की रहने वाली तानिया प्रसाद का विवाह विगत तीन वर्ष पहले उसी इलाके के रहने वाले रोहित प्रसाद के संग प्रेम संबंधों के कारण हुआ था।किंतु बुधवार की सुबह तकरीबन 10 बजे उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका के पिता त्रिलोचन सुक्ता का कहना है कि उनके दामाद के खिलाफ उनका किसी भी तरह का आरोप नही है।हालांकि कभी कभार कुछ घरेलू समस्या होती थी किंतु उसे सुलझा लिया जाता था।उसने आत्महत्या क्यों कि इस बारे में उन्हें भी किसी तरह की कोई जानकारी नही है।बहरहाल मजिस्ट्रेट जांच के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

ही दूसरी घटना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर लोकल थाना इलाके के सकुआ गांव में रहने वाला 17 वर्षीय छात्र तुहिन कौर का मंगलवार की सुबह उसके घर के रसोई घर से फंदे से लटकता शव पाया गया।उसके परिजनों के अनुसार वह कक्षा 12वी का छात्र था और कुछ दिनों से किसी कारणवश मानसिक स्तर से परेशान था।बताया गया है कि उसने इससे पहले भी नशीली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, किंतु उसे बचा लिया गया।

लेकिन मंगलवार की देर रात उसने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घरवालों का अनुमान है कि संभवतः मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या की है।वही दूसरी घटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *