मोटरसाईकिल को लेकर हुए बड़े भाई ने छोटे को डांटा तो छोटे ने फांसी लगा दे दी जान, कोविड के कारण बीते एक साल से घर में थे प्रवासी श्रमिक शांतनु









खड़गपुर। मोटरसाईकिल को लेकर हुए बड़े भाई ने छोटे को डांटा तो छोटे ने फांसी लगा जान दे दी। कोविड के कारण बीते एक साल से घर में थे प्रवासी श्रमिक शांतनु घटना से इलाक में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर महकमे के पिंग्ला थाना के पदिमा गांव के रहने वाले शातनु मंडल का अपने बड़े भाई के साथ मोटरसाईकिल को लेकर विवाद हो गया। दरअसल

शांतनु मोटरसाईकिल लेकर गया था जहां एक्सीडेंट होने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया पता चला है कि इससे पहले भी शांतनु के हाथों दुर्घटना में एक अन्य मोटरसाईकिल भी क्षतिग्रस्त हुआ था जिसे लेकर दोनो भाई में विवाद हो गया आखिरकार पिता जो सब्जी विक्रेता है उसके आने पर मामले पर फैसला होने की बात तय हुई परिजनों का कहना है कि खेत में धान बोने के लिए मां ने भी शांतनु को फटकारा था। शांतनु अपने कमरे में जा कल म्यूजिक सिस्टम बजाने लगा घऱ के लोग काम में इधर उधर चले गए। बुधवार की शाम को घरवालों ने शांतनु को फांसी के फंदे में लटकते देखा तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया पता चला है कि शांतनु चेन्नई में कंस्ट्रकशन मजदूरी करता था बीते साल मार्च में देशभर में हुए लाकडाउन के कारण गांव चला आया था काम ना रहने के कारण शांतनु परेशान था व नशा करता था। पिंग्ला थाना प्रभारी शंख चटर्जी का कहना है कि अस्पताल से उनलोगों को शांतनु के बारे में खबर मिली तो लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है व मामले की जांच की जा रही है। उन्होने बताया कि मोटरसाईकिल दुर्घटना को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद के कारण छोटे ने संभवतः आत्महत्या कर ली।
