राशन के गेहूं की कालाबाजारी करने के आरोप में खरीदा से दो गिरफ्तार, गोदाम सील

2219
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍रघुनाथ प्रसाद साहू 

खड़गपुर। राशन के गेहूं की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने खड़गपुर शहर के खरीदा बाजार इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार कर आज उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है व गोदाम को सील कर दिया है ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस शुक्रवार की रात राशन का गेहूं लदा हुआ एक पिकअप वैन को कब्जे में लिया था उसके ड्राइवर रमेश राव से पूछताछ करने पर पुलिस को राशन के सामान की कालाबाजारी के बारे में पता चला जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर आज दोपहर खड़गपुर शहर के खरीदा इलाके  में स्थित एक गोदाम में धावा बोल दिया।

मौके से पुलिस को 35 बोरी आटा के पैकेट 30 बोरी चावल व 8 बोरी गेहूं बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने मौके से गोदाम के मालिक महेश गुप्ता समेत दो को गिरफ्तार किया।

पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है पुलिस को इस कालाबाजारी के मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। अभियान का नेतृत्व खड़गपुर के एसडीओ अजमल ने किया व खड़गपुर के एसडीओपी दीपक सरकार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com