खड़गपुर। खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने अभियान चला खुद को पत्रकार बताने वाले राहुल दास नामक एक युवक को गोल बाजार राम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि राहुल दास एक नेशनल न्यूज चैनल का नकली लोगो इस्तेमाल कर खुद को पत्रकार बताता था व अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी उसने लोगो इस्तेमाल कर रखा था। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से वह कभी मेदिनीपुर, खड़गपुर तो कभी जिले के दूसरे हिस्सों में बूम लेकर पहुंच जाता था और फेक रिपोर्टिंग शुरु कर देता था। वह लोगों को कभी राहुल शिंदे तो कभी किसी और नाम से अपना परिचय देता था। उस पर पैसे वसूलने व देह व्यवसाय जैसे गंभीर मामलों में भी जुड़े होने का आरोप है इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस उसे पकड़ने की योजना बनाने लगी। कल शाम खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने पुछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि राहुल दास पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल का रहने वाला है शनिवार को उसकी खड़गपुर अदालत में पेशी की जाएगी।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com