खड़गपुर में धूमधाम से मना सावन सोमवारी का त्योहार, शहर में दिखा सेवा भाव का नजारा

292
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

मनोज कुमार साह

खड़गपुर, खड़गपुर में सावन के आखिरी सोमवार को सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए काँवड़ियों कि लम्बी कतार देखी गयी। पूरा शहर भक्तिमय महौल मे लीन रहा। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों मे से खड़गेश्वर मंदिर और झाड़ेश्वर मंदिर मे काँवड़ियों द्वारा कंसावती नदी से जल लेकर पैदल यात्रा कर जल चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता हैं। यात्रियों कि यात्रा को सुगम बनाने और सेवा करने के उद्देश्य से कई जगहों पर सेवा शिविर लगाया गया। मलंचा रोड स्थित रामनिवास धर्मशाला के पास भगवानपुर काँवड़िया सेवा समिति के द्वारा विशेष आयोजन किया गया। शिविर के संचालन समिति के सदस्य श्री सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह शिविर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हर साल लगाया जाता है, यह शिविर 2013 से हर साल लग रहा है कोरोना के चलते पिछले साल यहाँ  कोई सेवा शिविर नहीं लग पाया था। शिविर में यात्रियों को नहाने ओर सुविधा के लिए झरने लगाए गये थे साथ हि खाने पीने के लिए शिविर के सदस्यों द्वारा लस्सी, शरबत, चाय, पिने का शुद्ध पानी, केला, लड्डू , खिचड़ी, बिस्कुट आदि रखा गया। किसी भी अप्रिय घटना के लिए प्राथमिक चिकित्सा कि भी व्यवस्था किया गया था। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इधर केदारनाथ मंदिर, सात नंबर शिव मंदिर रुपेश्ववर मंदिर व ट्राफिक सिद्धेश्वर शिव मंदिर सहित विभिन्न देवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com