खड़गपुर नगरपालिका के नौ सदस्यीय बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेटर्स में सात नए सदस्य, शतदल, क्लयाणी, वेंकटरमणा, अंजना, नफीसा, देबांशु व लक्ष्मी शामिल, पूजा, रीता, झुन्ना व तैमूर की छुट्टी, पार्टी की कमान दीपेंदु को

324
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍रघुनाथ प्रसाद साहू 

खड़गपुर। बीते 48 घंटे टीएमसी के लिए काफी उथलपुथल भरा रहा है सोमवार को जहां पार्टी संगठन में बड़े बदलाव करते हुए दीपेंदु पाल को टीएमसी का खड़गपुर शहराध्यक्ष बनाया गया है वहीं खड़गपुर नगरपालिका के बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेटर्स में भारी बदलाव करते हुए सात नए सदस्य लिए गए हैं। प्रदीप सरकार जहां बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरमैन व शेख हनीफ वाइस चेयरमैन पद बचाने में कामयाब रहे वहीं पिछले पांच सदस्यों की छुट्टी कर सात नए सदस्य बनाए गए हैं। जिसमें से दो पार्टी संगठन से लिए गए हैं। नए सदस्यों में शतदल बनर्जी, क्लयाणी घोष, वेंकटरमणा, अंजना साखरे, नफीसा खातून, देबांशु गांगुली व लक्ष्मी मुर्मु शामिल है। ज्ञात हो कि इसमें से शतदल बनर्जी खड़गपुर फायर ब्रिगेड के ओसी पद से अवकाशप्राप्त कर्मी है व बीते दिनों पार्टी में शामिल किए गए हैं जबकि देबांशु गांगुली बीते साल हेमा चौबे के साथ कांग्रेस को अलविदा कर टीएमसी ज्वाइन किया था उसे भी पुरस्कृत किया गया है। नई टीम में भी संगठन व पूर्व पार्षदों से जो लोग चुने गए हैं उसमें मुनमुन समर्थकों को उपेक्षित कर प्रदीप गुट का दबदबा कायम है। ज्ञात हो कि मई 2020 में चुने गए सदस्य ए.पूजा, रीता सेनगुप्ता, झुन्ना य़ादव व तैमूर अली की छुट्टी कर दी गई है। मंगलवार को नगरपालिका में इस आशय की घोषणा की गई व नए सदस्यों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को पार्टी संगठन में भी फेरबदल करते हुए दीपेंदु पाल को खड़गपुर शहर टीएमसी का अध्यक्ष बनाया गया था। इस अवसर पर केजीपी न्यूज से बात करते हुए दीपेंदु पाल ने कहा कि सभी पक्षों को साथ लेकर चलना उसकी चुनौती भी है व प्राथमिकता भी। ज्ञात हो कि उक्त पद पर पहले रबि शंकर पांडे थे। पांडे ने कहा कि वे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद पर है इसके अलावा हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है पार्टी हाईकमान ने एक व्यक्ति एक पद का नियम बनाया है इसलिए इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं पूरे संगठन में बदलाव हुआ है ज्ञात हो कि अजित माईति की जगह  सुजय को जिलाध्यक्ष को बनाया गया है जबकि मेदिनीपुर जिला संगठन को दो भाग करके घाटाल को अलग कर दिया गया है।ज्ञात हो कि राज्य के कुल 125 नगरपालिका में से 100 में चेयरमैन व बड़े पैमाने पर वाइस चेयरमैन व सदस्यों में फेरबदल किए गए हैं। टीएमसी का कहना है कि प्रशासनिक कार्यों में तेजी व नए लोगों को मौका देने के उद्येश्य से फेरबदल किया गया है।

 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com