खड़गपुर। खड़गपुर के मर्लिचा ग्वालापाड़ा रहने वाले दीप मुखर्जी(19) व सूर्या मोइत्रा(21) नामक दो युवकों की घूमने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई। पता चला है कि दोनों युवक अपने दो और दोस्तों के साथ बाईक पर सवार होकर झारखंड के पहाड़भांगा घूमने के लिए गए थे। वहां पर नहाने के दौरान गुर्रा नदी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई। जिनमें से दीप मुखर्जी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की लाश गुरुवार को बरामद किया गया। पता चला है कि दीप पहले नदी में नहाने उतरा था
जहां उसकी पैर फिसल गई उसने मदद के लिए चिल्लाया तो मित्र सुरियाने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है इसी क्रम में वह भी डूब गया जिससे दोनों की मौत हो गई . उसके बाद घूमने गए ज्योतिर्मय चक्रवर्ती व मोती प्रधान. नेघरवालों की घटना की खबर दी पता चला है कि झारखंड में पहाड़भांगा घूमने के बाद दीप के मामा जो कि कदमा में रहते हैं उसके यहां उसके यहां चारों जाने वाले थे दीप की लाश का जमशेदपुर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि सूर्यकांत का खड़गपुर में किया गया नों युवकों की मौत की खबर सुनकर इधर उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। टीएमसी नेता देवाशीष चौधरी व स्थानीय नेता बी हरीश व अन्य पीड़ितों के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। इधर खरीदा गुरुद्वारा के पास रहने वाले पिन्नी जैन ना मतलब 50 वर्षीय व्यक्तिि ने ने फांसी लगाकर आत्महत्या बीते दिनों कर ली। पता चला है फिल्मी का गोल बाजार में कपड़े का दुकान था । पताा चला कि पिन्नी के दो बेटियोंं की शादीी हो चुकी है व छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को खबर मिलनेेे पर इनके शव का पोस्टमार्टम करा परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
4 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com