खड़गपुर। खड़गपुर शहर के खरीदा इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि दीपावली की रात कुछ लोगों ने एक बेजुबान जानवर कुत्ते के पैर में बम लगाकर फोड़ दिया जिससे कुत्ते का एक पैर उसके शरीर से कटकर अलग हो गया वहीं उसके बम की वजह से उसके पूंछ व शरीर पर भी चोट आई है। और वह दर्द के कारण तड़प रहा है। कुशवंत तिवारी नामक युवक जोकि खुद को उस कुत्ते का मालिक बता रहा है उसने बताया कि उस कुत्ते का जन्म उसके ही घर के समीप हुआ था व तब से वह कुत्ता उसके ही आंगन में रहता था। घरवालें उसे रोज खाना देते व उसका देखभाल करते थे। दिवाली के एक दो दिन पहले से अचानक वह कुत्ता दिखाई नही दे रहा था। बाद में पता चला की किसी ने उसके साथ ऐसी बर्बरता की है। कुशवंत का कहना है कि फिलहाल वै लोग उसका इलाज व देखभाल कर रहे है। उसने कहा कि जिसने भी यह किया है उसका पता चलने पर उसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
3 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com