प्रधानमंत्री के तस्वीर पर पान का पीक फेंकने को लेकर मचा बवाल, शुभेंदु ने कहा जिहादियों का काम

269
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के गोलकुंआ चौक इलाके में भाजपा द्वारा लगाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद दिलीप घोष के पोस्टर पर पान का थूक फेंकने को लेकर भाजपा समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला। बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी में मेदनीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री व लोकप्रिय सांसद दिलीप घोष के पोस्टर में पान का पिक फेंकने का काम जिम्मेदार नागरिक नहीं कर सकता उन्होंने उक्त कार्य को जिहादियों का काम व करने वाले को देशद्रोही की संज्ञा दी शुभेंदु ने भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर के सिर्फ 50 किलोमीटर की सीमा तक नहीं बल्कि पूरे बंगाल को  केंद्रीय वाहिनी के हवाले कर देना चाहिए ताकि किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकै। शुभेंदु मेदनीपुर में जगधात्री पूजा के उद्घाटन के अवसर पर आए थे।

उन्होंनेकहा कि केंद्र सरकार की ओर से बंगाल के बॉर्डर में 50 किलोमीटर तक नहीं पूरे बंगाल में कार्रवाई करने की छूट मिलनी चाहिए ज्ञात हो कि सीमा से 50 किलोमीटर तक बीएसएफ को किसी भी तरह की कार्रवाई करने का है  की अनुमति दी गई है जिसे लेकर बंगाल व केंद्र सरकार के बीच मतभेद हैं बंगाल सरकार इसे अपने अधिकारों का अतिक्रमण मान रही है। पोस्टर में पीक फेंकने के मामले पर भ भाजपा नेता अरुप दास ने घटना के पीछे तृणमूल का हाथ बताते हुए कहा कि जहां पर देश के प्रधानमंत्री के तस्वीरों पर पान का थूक फेंका जा रहा है वह बंगाल में जंगलराज नही तो और क्या है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे कभी भी बर्दाश्त नही करेगी अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन का रूख अपनाएगी। वहीं इस मामले में तृणमूल नेता चुप्पी साधे हुए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com