कोर्ट में पेश किए जाने पर गुटखा तस्कर को 14 दिनों की जेल हिरासत, अवैध तरीके से गुटखा बना बेचा करता था सुशांत

341
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर लोकल थाना इलाके के कांचडीहा से गिरफ्तार हुए सुशांत चटर्जी नामक गुटखा स्मगलर को आज मेदिनीपुर अदालत में पेश किए जाने पर जज ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि सूत्रों के हवाले से खबर मिलने के बाद पुलिस व हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए कल सुशांत के गोदाम में छापा मारा था व जहां मौके से कई बैग में भरे हुए लगभग 41 किलो 100 ग्राम के गुटखा व पान मसाला बरामद हुआ था जिसका अनुमानित मूल्य ₹400000 से अधिक है ।

पुलिस ने कल उसे गिरफ्तार किया था। पता चला है कि वह पड़ोसी राज्य उड़ीसा से गुटखा व पान मसाले का निर्यात कर यहां खड़गपुर व आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस उससे पुछताछ कर रही है। ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी ने बताया कि सुशांत की दोबारा 10 दिसंबर को अदालत में फिर से पेशी होगी।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com