बंदूक की सफाई करते वक्त गोली लगने से एक पुलिस का जवान घायल, शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने के आरोप में  युवक गिरफ्तार

खड़गपुर। बंदूक की सफाई करते हुए अचानक गोली चलने से एक पुलिस का जवान बुरी तरह जख्मी हो गया उसे बरामद कर पहले स्थानीय व फिर कोलकाता अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेड़ा थाना इलाके की है। ज्ञात हो कि हथियारों की रूटीन सफाई के लिए किसी निर्दिष्ट दिन हर थाने में बंदूकों की सफाई की जाती है। उसी के तहत बेलियाबेड़ा थाना में आज बंदुकों की सफाई चल रही थी उस वक्त अचानक सफाई करते वक्त एक बंदूक से गोली चल गई व वहां मौजूद विश्वनाथ दंडपाट(32) नामक एक कांस्टेबल के पेट में जा लगी। तुरंत उसे झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रक्त प्रवाह नही रुकने व हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से फिर उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी उसके घरवालों को दी गई है।

खड़गपुर। शादीशुदा स्त्री को भगाकर ले जाने के आरोप में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना की पुलिस ने आसनसोल के जामुड़िया से एक युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही महिला को भी वहां से बरामद किया। पता चला है कि युवक का नाम सुजीत बाउड़ी है वह फेसबुक के माध्यम से दांतन की रहने वाली एक विवाहित स्त्री के संपर्क में आया था। बाद में दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा। इधर बीते 6 नवंबर को अचानक स्त्री अपने घर से लापता हो गई। बाद में परिवार वालों ने दांतन थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसी के आधार पर पुलिस महिला का मोबाइल लोकेशन ट्रैक करते हुए आसनसोल के जामुड़िया पहुंची जहां एक घर से दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोस्तों को दांतन लाई है वह उनसे पुछताछ कर रही है।

शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने के आरोप में  युवक गिरफ्तार

खड़गपुर। शादीशुदा स्त्री को भगाकर ले जाने के आरोप में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना की पुलिस ने आसनसोल के जामुड़िया से एक युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही महिला को भी वहां से बरामद किया। पता चला है कि युवक का नाम सुजीत बाउड़ी है वह फेसबुक के माध्यम से दांतन की रहने वाली एक विवाहित स्त्री के संपर्क में आया था। बाद में दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा। इधर बीते 6 नवंबर को अचानक स्त्री अपने घर से लापता हो गई। बाद में परिवार वालों ने दांतन थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसी के आधार पर पुलिस महिला का मोबाइल लोकेशन ट्रैक करते हुए आसनसोल के जामुड़िया पहुंची जहां एक घर से दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोस्तों को दांतन लाई है वह उनसे पुछताछ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *