दीघा में केकड़ा खाने की वजह से युवती की मौत!

361
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। दीघा घूमने आई एक युवती की केकड़ा खाने की वजह से हुई एलर्जी से मौत हो गई। मृतक का नाम दीपिका भकत(19) है। पता चला है कि दीपिका बीरभूम जिले के रामपुरहाट की रहने वाली थी। वह कोलकाता अपने दीदी के घर अपनी एलर्जी के बीमारी के इलाज के लिए आई थी जहां एक अस्पताल में अपना टेस्ट करवाने के बाद वह अपने दीदी और जीजा के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए दीघा आ गई। दीघा पहुंचकर उन्होंने एक होटल में शरण लिया व रात के खाने के लिए जब बाहर गई तो दीपिका ने डीनर में केकड़ा खा लिया। खाने के थोड़ी देर बाद ही वह बीमार पड़ गई उसे तुरंत उसे स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन फिर थोड़ी देर के बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना से बेहद गमगीन उसकी दीदी ने बताया कि अगर वह जानती कि केकड़ा खाने की वजह से उसकी बहन को एलर्जी होगी तो उसे कभी खाने नहीं देती। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी बीते 20 नवंबर को कोलकाता के बेहला के रहने वाले युवक सौम्यदीप शिकदर की भी दीघा में केकड़ा खाने की वजह से मौत हो गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com