खड़गपुर में दोपहर से हुई रुक-रुक कर बारिश, फिर से बंगोपसागर में चक्रवात बनने की आशंका, फसलों के बर्बाद होने के डर से किसान दहशत में

491
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। अभी हाल ही में आए चक्रवाती तूफान जवाद का असर खत्म भी नही हुआ था कि अब फिर से दक्षिण बंगोपसागर में और एक चक्रवात बनने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग द्वारा। ज्ञात हो कि आज गुरुवार के दिन सुबह से ही खड़गपुर, मेदिनीपुर व झाड़ग्राम समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए नजर आ रहे थे वहीं दोपहर में फिर रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई। इधर बेमौसम हो रही बारिश के खतरे को देखते हुए साग-सब्जी व धान के फसलों के बर्बाद होने के डर से यहां के किसान बेहद चिंतित है। ज्ञात हो कि बीते दिनों ही पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना में आलू की फसल बर्बाद होने के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी। व अब फिर से बारिश कि चिंता किसानों को सताए जा रही है। ज्ञात हो कि अगर बारिश जारी रही तो इसकी मार आम जनता को भी पड़ेगी। फसलों के बर्बाद होने के बाद साग-सब्जियों के दाम आसमान छूने लगेंगे। इस मामले में अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर से आने वाली हवाओं के मार्ग में बार-बार बाधा आने से निम्नचाप तैयार होकर दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश की संभावना बन रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com