खड़गपुर। मारपीट व अश्लील हरकत के आरोप में भाजपा नेता दीपसोना घोष को गिरफ्तार कर आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले अंकित शर्मा को भी पुलिस गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार दीपसोना को मंगलवार की सुबह उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था.
ज्ञात हो कि दो दिसंबर को विधायक के कार्यक्रम के बाद हुई थी दो गुटों में मारपीट कि अंकित के अलावा भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपसोना घोष व कुणाल सरकार के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में भाजपा की महिला नेत्री तृषा चकलादार ने शिकायत दर्ज कराया था उसने दीपसोना पर कुप्रस्ताव व धमकी देने व अपने समर्थकों के साथ हमला करने का आऱोप लगाया था। ज्ञात हो कि बीते दिनों हिरण का वार्ड संख्या 7 सुभाषपल्ली में कंबल वितरण का कार्यक्रम था। तृषा का आरोप था कि कार्यक्रम में जाने के लिए मना किया पर वे लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे जिसके बाद उनलोगों पर हमला हुआ जिसमें प्रसेनजित सिंह व कुणाल चकलादार नामक भाजपा समर्थक घायल हो गये थे। जबकि दीपसोना घोष ने अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन करते हुए तृषा व उसके समर्थकों पर पार्टी विरोधी गतिविधि में सलग्न है व पीके की टीम के लिए काम करने व भाजपा विधायक को बदनाम करने के लिए टीएमसी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया था।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com