डाउन कटिंग खोली के युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या, रेलवे मेंन अस्पताल में करता था वार्ड ब्वाय का काम, आत्महत्या से पहले पत्नी से फोन पर हुई थी बात, अनबन के कारण पत्नी रह रही थी मायके में

299
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर। डाउन कटिंग खोली के युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक रेलवे मेंन अस्पताल में वार्ड ब्वाय का काम करने वाले युवक शेख सलामत उर्फ राजेश को उसके परिजनों ने फांसी के फेंद मं झूलता देख खड़गपुर महकमा अस्पताल ले गया जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश की बहन राखी जो कि महिला समिति से जुड़ा है उसने बताया कि आज दोपहर जब वह समिति के काम से घर से बाहर था तभी उसने फासी लगा आत्महत्या कर ली। राखी का कहना है कि दोपहर में डाउन कटिंग खोली के बस्ती इलाके में घर पहुंचने पर राजेश को फंदे से झूलता देख उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। राजेश का रविवार को अंत्यपरीक्षण किया जाएगा। राखी ने बताया कि राजेश अपने भांजा के साथ हंसी मजाक किया सुबह ग्यारह बजे उसने पत्नी से बात की जिसके बाद ही वह फांसी के फंदे से झूल गया। ज्ञात हो कि पत्नी एगरा के शासमल में अपने मायके में लंबे समय से रहती थी। पारिवारिक विवाद को लेकर पति पत्नी में अनबन था वह शादी के बाद अक्सर मायके में ही रहती थी राजेश का तीन साल की बेटी व एक माह का बेटा है पता चला है कि राजेश अपने बेटा से मिल भी नहीं पाया था। पारिवारिक विवाद को लेकर थाना व बाहर भी कई बार मीटिंग हो चुकी थी पर राजेश व उसकी पत्नी गुलबदन के बीच संबंध सामान्य नहीं रहे। राजेश की मां पटाशपुर में रहती है जबकि बहन राखी भी डाउन कटिंग खोली में रहती है घटना की खबर सुन मां व बहन सदमे में है। पता चला है कि घटना की खबर सुन ससुराल वाले भी खड़गपुर आने वाले हैं। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। राजेश रेल मेन अस्पताल के इमेरजेंसी विभाग में पैसे के एवज मं रोगियों की देखभाल करता था। घटना की खबर सुन अस्पताल कर्मी भी स्तब्ध है।

 

 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com